Marjawan songs . Neha kakkar
अंखियां मेरी पुछ रही है
दिल को मेरे चैन नहीं है
कीथे लडैयाँ वे
तू अंखियां कीठे लदैयन वे
कैसे तुझको मुख्य बातां
रहहिं तेरी तकती जान
निन्दन चुराईन वे
तू मेरियन नीन्दन चुरैयन वे
धड़कन ये केती है
दिल तेरे बिन धड़कके ना
एक तू ही यार मेरा
मुजको क्या दुनीया सी लीना
धडकन ये कहती है
दिल तेरे बिन धड़कके ना
एक तू ही यार मेरा
मुजको क्या दुनीया सी लीना
तुझमे राते मेरी तुझमे दीन मेरे
लमहा एक ज्यौं न मुख्य तोह बिन तेरे
है तेरा साथ सफर
जाना मुजे है किधर
के बीट जे तुझमे ये उमर
एक पल के भी अब तो
दोउरी न मुझको देना
एक तू ही यार मेरा
मुजको क्या दुनीया सी लीना
हिस्सा है तो तू अब तो है
दिल के जज़्बात का
तू लफ़्ज़ है तेरा हुआ
बैस मेरी बालटन का
आंखे केटी हैं
तू सामने मेरे रेना
एक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनिया सी लीना
एक तू ही यार मेरा
मुजको क्या दुनिया सी लिना
No comments:
Post a Comment