Get exclusive offer on mobile only on Amazon

Friday, January 24, 2020

Kuch kuch hota hai

तुम पास आए, यूँ मुस्कुराए

तुम पास आए, यूँ मुस्कुराए
तुमने ना जाने क्या सपने दिखाए
तुम पास आए, यूँ मुस्कुराए
तुमने ना जाने क्या सपने दिखाए
अब तो मेरा दिल, जागे ना सोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
तुम पास आए, यूँ मुस्कुराए
तुमने ना जाने क्या सपने दिखाए
अब तो मेरा दिल, जागे ना सोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
ना जाने कैसा एहसास है

बुझती नहीं है क्या प्यास है
क्या नशा इस प्यार का
मुझपे सनम छाने लगा
कोई ना जाने क्यों चैन खोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
क्या रंग लायी मेरी दुआ

ये इश्क़ जाने कैसे हुआ
बेचैनियों में चैन
ना जाने क्यों आने लगा
तनहाई में दिल, यादें संजोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
तुम पास आए, यूँ मुस्कुराए
तुमने ना जाने क्या सपने दिखाए
तुम पास आए, यूँ मुस्कुराए
तुमने ना जाने क्या सपने दिखाए
अब तो मेरा दिल, जागे ना सोता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है
क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है

No comments:

Post a Comment